बहुत से ऐसे लोग हैं या जो नए youtuber हैं या ऐसे लोग जो youtube पर अपना चैनल क्रीऐट करना चाहते हैं या अपना career बनाना चाहते हैं । वे यह जानना चाहते हैं कि यूट्यूब से कितने प्रकार से income किया जा सकता हैं, how to make money on youtube. इस सवाल का जवाब बहुत लोग जानना चाहते हैं ।
दोस्तों , मैं आज आपको इसकी सारी details बताने वाला हूँ कि how to make money on youtube या यूट्यूब से कितने प्रकार से इंकम किया जा सकता है ?
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि youtube से कितने प्रकार से इंकम किया जा सकता है । income करने के कई तरीके हैं ,परंतु कुछ तरीके हैं जो खास हैं ,जो उससे हर youtuber income करते हैं ।
तो step by step जानते हैं कि वे कौन – कौन से तरीके हैं । जिससे youtube से income किया जा सकता हैं ।
make money on youtube through Adsense
Youtube पर earning का मुख्य साधन है , जिसमें पहला तरीका है – Adsense के द्वारा । अगर आपका यूट्यूब चैनल monetize हो जाता है , तो आपके चैनल पर ads आना शुरू हो जाता है । youtube के video में जो ads आते हैं ,उससे Adsense के द्वारा earning होती है । आपका channel जितना ज्यादा grow करेगा , उतना ही ज्यादा आपके चैनल पर views आएंगे । जितना ज्यादा views आएंगे , उतना ज्यादा earning होगी ।
youtube के video में जो ads आते हैं , उसका पैसा youtube उस company से लेती है , जिस company का ads होता है । youtube ads का पैसा 30-40 प्रतिशत अपना हिस्सा रखकर शेष पैसा ,उन youtuber में बाँट देता है , जिसके चैनल पर ads show हो रहे हैं । पैसा views ads के अनुसार देती है । जिनके चैनल पर लाखों और millions में views आते हैं । वे महीने के लाखों मे कमाते हैं ।
Ghar baithe mobile se online paise kaise kamyen
make money on youtube through sponsorship
बहुत सी ऐसी companies हैं या लोग हैं ,जो अपने product और service का प्रचार करवाती हैं । वे लोग youtuber से संपर्क करते हैं और उनसे अपने youtube video में अपने product या service का video clip बनाने के लिए request करते हैं । लोगों तक product या service का massege पहुँचाने के लिए आग्रह करते हैं ।
Youtuber इसके बदले में उनसे charge करते हैं यानि पैसे का demand करते हैं । youtuber अपने channel पर views के हिसाब से पैसे लेते हैं । कोई youtube channel जिस पर views लाखों और millions में आते हैं , उनका same product और service के लिए पैसे का demand ज्यादा होता है । जिनके चैनल पर views कम आते हैं , उनको same product और service के लिए sponsorship का पैसा कम मिलता है ।
तो , इस प्रकार से youtuber , sponsorship के द्वारा youtube से महीने के लाखों कमाते हैं । यह दूसरी सबसे income करने का जरिया है ।
make money on youtube through affiliate link
Affiliate link के द्वारा भी youtube से income करने का एक बहुत अच्छा माध्यम हैं । आप अपने youtube या video के description में affiliate link लगा सकते हैं । उस लिंक के द्वारा जीतने लोग product या service का खरीदारी करेंगे , उससे आपको affiliate commission मिलता है ।
अधिकांश youtuber के channel के description में affiliate link मिल जाएगा । youtuber जिस product या service का अपने videos में reviews करते हैं , उसका लिंक description में जरूर लगते हैं । उस product या service को खरीदने के लिए motivate भी करते हैं । जो -जो लोग उस लिंक के द्वारा खरीदारी करते हैं , जिससे से एक अच्छा खासा commission मिलता है । जिनके चैनल पर अधिक views आते हैं , वे affiliate link के द्वारा भी लाखों में कमाते हैं ।
Visit on Amazon
make money on youtube through Self product or service sell
यदि आपका कोई अपना product या service है , तो आप अपने youtube के माध्यम से लोगों को बता सकते हैं । घर बैठे आसानी से अपनी product या service को sell कर सकते हैं । ऐसा करने के लिए उस product या service का video के description में link share कर सकते हैं , जिसके द्वारा product का order मिलेगा और आप घर बैठे sell कर सकते हैं । इस माध्यम के द्वारा भी एक अच्छी income की जा सकती है ।
Conclusion
तो दोस्तों , ये 4 ऐसे तरीके हैं ,जिसके माध्यम से yotube से income किया जाता है । दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि यह article आपको पसंद आया होगा । यदि आप youtube को एक career के रूप में लेना चाहते हैं , तो इससे आपको मदद मिलेगी । आपको यह जानकारी हो जाएगी कि How to make money on youtube या youtube से कितने प्रकार से income किया जा सकता है ?
Youtube एक अच्छा platform है , जहां अपना career set किया जा सकता है ।